देश के सबसे मशहूर अस्पताल दिल्ली AIIMS का सर्वर सुबह 7 बजे से डाउन( down) है। आशंका है कि सर्वर को हैक कर लिया गया है। सर्वर डाउन के कारण यहां इंटरनेट बंद हो गया है, मरीजों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में दिक्कतें आ रही हैं।
Read more : Doctors day: पीएम मोदी आज देश की मेडिकल बिरादरी को करेंगे संबोधित, IMA ने किया आयोजन
जिनके पास यूनिक हेल्थ ( unic health)आइडेंटिफिकेशन नहीं है उनके लिए सैंपल कलेक्शन सिस्टम ( collection systems)प्रभावित है। AIIMS के सर्वर पर बेहद संवेदनशील जानकारी रहती है बता दे यहां राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्रियों और अन्य प्रमुख व्यक्तियों का हेल्थ डेटा रहता है। हैकिंग की आशंका देखते हुए मामले में साइबर क्राइम( cyber crime) एजेंसियों को भी लगाया गया है।