RAIPUR NEWS : रायपुर। नवम्बर 20 से छत्तीसगढ़ सोसाइटी ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एवं टेक्नोलॉजी द्वारा 61वे नेशनल फार्मेसी वीक PharmaFiesta मनाया जा रहा है, इस PharmaFiesta के चौथे दिन संस्था द्वारा मेडिसिन डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में मेडिसीन डोनेशन का पूरा खर्चा प्रदेश की एक लौती मार्केट रिसर्च कंपनी PharmaDart Consulting Pvt Ltd द्वारा उठाया गया। कंपनी की Co-Director रूपाली अग्रवाल ने बताया कि PharmaDart company हमेशा से ही इस प्रकार के दवा संबंधी कार्य में हिस्सा लेते रहा है और दावा संबंधी रिसर्च में कंपनी विगत 3 वर्षो से काम कर रही है। जेसीआई रायपुर ब्रेनवाश, प्रिशा फाउंडेशन के साथ संयुक्त रुप से मिलकर शहर के बड़े वृद्ध आश्रमों में दवाई एकत्रित कर वितरण किया गया। संस्था आगे भी इस प्रकार के कार्य करते रहेगी, ऐसा प्रिशा फाउंडेशन के अध्यक्ष धनंजय सिंह का कहना है और उन्होंने अपने सहपाठी फार्मासिस्टो से भी PharmaFiesta में जुड़ने की बात कही।