आजादी की 75 वीं अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग में दो दिवसीय हमर छत्तीसगढ़ के थीम पर केंद्रित संभागीय स्तर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
दो दिवसीय प्रदर्शनी में दुर्ग संभाग के पांचों जिले से तकरीबन 25 कॉलेज जिसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों शामिल हुए , जिन्होंने 25 अलग-अलग स्टॉल लगाकर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक सांस्कृतिक छटा का प्रदर्शन किया. इस तरह की प्रदर्शनी अपने आप में सराहनीय है, जिसमें छत्तीसगढ़ के खान-पान वेशभूषा से लेकर नृत्य को प्रकाशित किया गया. वही कॉलेजों के विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा गया.
जिसे लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति भी काफी उत्साहित नजर आई, जहां उन्होंने खुद स्टोलों की मॉनिटरिंग खुद की, एवं संपूर्ण व्यवस्था की जानकारी ली. प्रदर्शनी में छात्र भी काफी उत्साहित नजर आए. इस प्रदर्शनी को मिनी राज्य उत्सव भी कहा जा रहा है।