देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम( telecom company) कंपनी रिलायंस जियो (Jio) ने शुक्रवार (25 नवंबर) को अब गुजरात में भी अपनी जियो ट्रू 5G (True-5G) सर्विस शुरू कर दी है। इसके साथ ही ‘ट्रू 5G फॉर ऑल’ इनिशिएटिव के तहत गुजरात भारत का पहला राज्य बन गया है।
Read more : Auto Blast : ऑटो ब्लास्ट में घायल मोहम्मद शरीक ही आरोपी, बम बनाने का सामान और फेक ID बरामद
रिलायंस के लिए गुजरात स्पेशल( gujarat special) है, क्योंकि यह कंपनी की जन्मभूमि है। कंपनी की यह स्ट्रेटेजिक अनाउंसमेंट गुजरात और उसके लोगों के लिए एक समर्पण है। एक मॉडल स्टेट के रूप में Jio गुजरात में एजुकेशन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, इंडस्ट्री 4.0 और IOT सेक्टर्स में ट्रू 5G-पावर्ड इनिशिएटिव की एक सीरीज शुरू करेगा
कस्टमर्स को मिल रहा है ‘वेलकम ऑफर’
25 नवंबर से गुजरात में 5G सर्विस की लॉन्चिंग के बाद जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ का इनविटेशन मिलना भी शुरू हो जाएंगे। इस ऑफर के तहत कस्टमर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा और 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी, इसके लिए उन्हें कोई कीमत नहीं चुकानी होगी।