सक्ती। SAKTI NEWS : डी.व्ही. प्रोजेक्ट के तहत सड़क किनारे नाली बनना बताया जा रहा है। समाचार लिखने तक लगभग एक सप्ताह बीत चुका है, प्रोजेक्ट के तहत सड़क पर खुदाई तो हो चुकी है। नाली अभी तक नहीं बनी है। सड़क किनारे खोदी गई जगह गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। जिससे लोगों के आवाजाही सहित मवेशियों के लिए यहा बड़ी परेशानी का कारण बन रही है। झूलकदम रोड सक्ती के पास भाजपा नेत्री के घर के सामने ही नाली की खुदाई की गई है। यह एक रहवासी इलाका है। इस राह से हर रोज नौकरीपेशा, स्कूली बच्चों सहित आपने दैनिक कामों के लिए लोगों की आवाजाही लगी रहती है। सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे से लोगों को यहां से पार होना मुश्किल हो गया है। ऐसे में संबंधित प्रोजेक्ट को लेकर आम नागरिकों की नाराजगी देखी जा रही है। यहां से गुजरने वालों सहित पूरे कालोनी वासियों को इस खुले गढ्ढे से जान का खतरा बना हुआ है।
जानकारी मुताबिक झूलकदम रोड पर डी.व्ही. प्रोजेक्ट के तहत सड़क के किनारे नाली के लिए खुदाई की गई जहां पर नाली के लिए खुदाई की गयी है वहां से एक आम रास्ता है जो कि अब रास्ता ही बंद हो गया है और सक्ती अड़भार मालखरौदा चंद्रपुर मुख्य मार्ग पर यह हाल है कि लोगों का गुस्सा ठेकेदार पर बनता दिख रहा है। स्थानीय कालोनीवासियों ने जल्द से जल्द इस गढ्ढे को पाटकर रास्ता ठीक करने की मांग की है।