ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। CRIME NEWS : उत्तर प्रदेश के बदायूं में चूहे की हत्या (Rat killing in Badaun, Uttar Pradesh) के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल इस शख्स ने पिंजरे में चूहे को कैद दिया और फिर उसकी पूंछ में डोरी बांध दी और डोरी के दूसरे हिस्से को एक पत्थर से बांधकर उसे नाले में फेंक दिया. युवक की इस करतूत को पशु प्रेमी व पीएफ के अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा ने देख लिया, जिसके बाद उन्होंने चूहे को बाहर निकाला, लेकिन थोड़ी देर बाद ही चूहे की मौत हो गई. जिसके बाद पशु प्रेमी विकेन्द्र ने सदर कोतवाली में पशु क्रूरता की तहरीर दी और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार युवक
युवक पर चूहे की हत्या का आरोप
दरअसल शहर के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी विकेंद्र गुरुवार को शहर के गांधी ग्राउंड चौराहे के पास से गुजर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पनवड़िया मोहल्ला में रहने वाले एक शख्स को चूहे की पूंछ में डोरी बांधकर उसे नाले में फेंकते हुए देखा. विकेंद्र ने नाले में कूदकर चूहे को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला, लेकिन थोड़ी देर बाद ही चूहे की मौत हो गई. विकेन्द्र ने जब आरोपी की इस हरकत का विरोध किया तो युवक ने कहा कि वो रोज ऐसा ही करेगा, क्योंकि चूहों की वजह से घर में बहुत नुकसान हो रहा है. वो जो कर सकता करे।
विकेन्द्र ने इस पूरे प्रकरण में आरोपी का वीडियो भी बना लिया. आरोपी का नाम मनोज कुमार बताया जा रहा है. आरोपी इसी इलाके में रहने वाला है और मिट्टी के बर्तन व दीये बनाने का काम करता है. विकेन्द्र ने इसके बाद सदर कोतवाली में मनोज के खिलाफ पशु क्रूरता की तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने चूहे के शव को सील कर दिया और आरोपी मनोज को हिरासत में ले लिया है।
ALSO READ : BREAKING NEWS : नहीं रहे दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले, 77 की उम्र में निधन
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
शिकायत दर्ज होने के बाद चूहे के पोस्टमार्टम की बात आई. जिसके बाद मृत चूहे को बदायूं पशु चिकित्सालय में ले जाया गया जहां स्टाफ और संसाधनों का अभाव होने का हवाला देकर चूहे के पोस्टमार्टम के लिए बरेली आईवीआरआई कराने का सुझाव लिखित में दिया. पुलिस अब चूहे को बरेली ले जाने की तैयारी कर रही है।
पशु प्रेमी विकेंद्र ने बताया की पुलिस अभी अपनी प्रक्रिया में लगी हुई है. सदर कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी चूहे के पोस्टमार्टम में असमर्थता जता रहे हैं. वही वादी का कहना है कि इसके खिलाफ कार्रवाई हो तो फिलहाल उसके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है. अगर वादी कहेगा तो चूहे को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा जाएगा।