हिंदू धर्म में पूजा पाठ के दौरान उपयोग की जाने वाली वस्तुएं, मनुष्य के जीवन से जुड़ी परेशानियों( problem) को कम करने के लिए भी उपाय के तौर पर इस्तेमाल की जाती है. इन्हीं में से एक है सिंदूर जिसका उपयोग महिलाएं सोलह श्रृंगार में करती हैं।
Read more : Hindu Nav Varsh 2022: आज से हिंदू नववर्ष 2079 का प्रारंभ, जानें संवत्सर महत्व
1. घर की अशांति के लिए उपाय
यदि आपके घर में किन्हीं कारणों से अशांति बनी रहती है तो आप सिंदूर में थोड़ा सा तेल मिलाकर घर के मुख्य दरवाजे पर लगाएं. ऐसा करने से घर दोष मुक्त रहेगा साथ ही घर में फैली अशांति और नकारात्मक ऊर्जा( negative energy) खत्म हो जाएगी।
2. नौकरी( job) के लिए उपाय
यदि आप लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं और आपको सफलता नहीं मिल रही है तो किसी भी माह के कृष्ण पक्ष के बृहस्पतिवार को एक पीले रंग( yellow) के वस्त्र में 63 लिखकर माता लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें।
3. व्यापार में तरक्की( business) के उपाय
यदि आपके व्यापार में तरक्की नहीं हो रही है तो एकाक्षी नारियल लेकर उस पर सिंदूर लगाकर लाल कपड़े में लपेट लें. अब इस नारियल की माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए पूजा करें।
सभी बाधाओं को दूर करके सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान
गणपति की पूजा बगैर सिंदूर के अधूरी मानी जाती है. ऋद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेश जी की पूजा में सिंदूर ( sindoor )चढ़ाने से गणपति शीघ्र प्रसन्न होकर अपने साधक की सभी बाधाओं को दूर करके सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं
घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास
मान्यता है कि यदि घर के मुख्य द्वार पर तेल से भीगे हुए सिंदूर से स्वास्तिक या अन्य शुभ चिन्ह बना दिये जाएं तो उसके शुभ प्रभाव से घर ( home)में सकारात्मक( positivity) ऊर्जा का वास बना रहता है और नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं होता है. तेल और सिंदूर से जुड़े इस उपाय से घर से जुड़े तमाम प्रकार के वास्तु दोष दूर होते हैं।