बच्चों को चॉकलेट या चॉकलेट फ्लेवर वाली टॉफी खाना बहुत पसंद होता है. लेकिन इसी चॉकलेट (Chocolate) ने एक पैरंट्स ( parents) उनके घर का चिराग हमेशा के लिए छीन लिया. बच्चे ने जैसे ही चॉकलेट खाई, वह उसके गले में फंस (Choke Throat) गई और सांस घुटने से उसकी दर्दनाक( death) मौत हो गई।
Read more : Robbie Coltrane Death: ‘हैरी पॉटर’ फेम रुबियस हैग्रिड का हुआ निधन, 72 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
यह दुखदाई घटना तेलंगाना (Telangana) के शहर वारंगल (Warangal) में हुई. राजस्थान से करीब 20 साल वारंगल जाकर बसे कंघन सिंह वहां पर इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम चलाते हैं. उनके परिवार में पत्नी और 4 बच्चे थे. वे विदेश यात्रा के लिए ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे. वहां से लौटने के बाद कंघन सिंह ने अपने बच्चों के लिए चॉकलेट (Chocolate) खरीदी और उन्हें दे दिया। सेकंड क्लास( second class) में पढ़ने वाला बेटा संदीप सिंह (8 वर्ष) ने स्कूल में जब वह चॉकलेट खाई तो वह उसके गले में फंस गई।
क्यों होती हैं गला चोक होने की घटनाएं?
गले में खाने और सांस की नली एक ही होती है. इसलिए किसी भी चीज को चबा-चबाकर खाने की सलाह दी जाती है, जिससे वह गले (Causes of choke throat) में न फंसे. चॉकलेट, टॉफी, च्युंगम या ऐसी किसी चिपचिपी चीज को खाने पर उसे चबा पाना मुश्किल होता है।
क्या कहते है हेल्थ एक्सपर्टों
हेल्थ एक्सपर्टों के मुताबिक ( as per expert) आप एडल्ट हैं और कुछ खाते हुए आपका गला अचानक चोक हो जाए तो तुरंत जोर-जोर से खांसें. ऐसा करने से गले में फंसी वह चीज अंदर चली जाती है।
ऐसा करने पर भी आराम ने हो तो पीड़ित व्यक्ति को कहें कि आगे की झुककर मुंह थोड़ा नीचे कर लें।इसके बाद एक हाथ उसकी छाती पर रखें और दूसरे हाथ से कमर पर जोर-जोर से वार करें।ऐसा करने से गले में अटकी चीज मुंह के रास्ते बाहर आ जाती है।