रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय एजेंसी ED (प्रवर्तन निदेशालय) और IT (आयकर) के खिलाफ बड़ा हमला बोला है। सीएम ने बैक टू बैक 6 ट्वीट कर कहीं ये बात। देखें ट्वीट ( tweet)
बघेल ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्रीय एजेंसियां देश में नागरिकों की ताकत हैं और यदि लोग इन ताकतों से डर रहे हैं तो निश्चित रूप से यह नकारात्मक ताकत देश को कमजोर करती है।’’उन्होंने आगे कहा कि जांच के दौरान ईडी और आयकर विभाग के अधिकारियों की अवैध कार्रवाई सामने आ रही है जो अस्वीकार्य है।
सीआरपीएफ कर्मियों के साथ एजेंसियों की ओर से छापेमारी
एक अन्य ट्वीट में बघेल ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस को सूचना दिये बिना ही सीआरपीएफ कर्मियों के साथ एजेंसियों की ओर से छापेमारी की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि इन घटनाओं और राजनीतिक साजिश के तहत झूठे मामले गढ़ने को लेकर लोग नाराज हैं।