रायपुर : Grand Group : फाफाडीह स्थित होटल सेलिब्रेशन में छत्तीसगढ़िया केबल आपरेटर संघ द्वारा दिवाली मिलन का आयोजन किया गया. इसमें रायपुर, बिलासपुर समेत प्रदेश भर के आपरेटर्स शामिल हुए मुख्य अतिथि के तौर पर ग्रैंड ग्रुप के चेयरमेन गुरुचरण सिंह होरा ने केबल आपरेटर्स की मांगों को सुनकर उसका निराकरण किया. इस मौके पर चेयरमेन होरा ने सौ और नए चैनल चालु करने की घोषणा की.
इन्हें भी पढ़े : अब शहर के मध्य केबल ऑपरेटरों को मिल पायेगी सभी समाग्री, ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन होरा ने किया स्टोर का शुभारंभ
होटल सेलिब्रेशन में छत्तीसगढ़िया केबल आपरेटर संघ के बैनर तले दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर ग्रैंड ग्रुप के चेयरमेन गुरुचरण सिंह होरा ने शामिल होकर आपरेटर्स की समस्या सुनी. इस दौरान उन्होंने कहा की कोरोना काल के दौरान केबल आपरेटर्स ने लोगों का मनोरंजन करने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी इसके बाद आपरेटर्स को कोरोना योद्धा की तरह सम्मानित नहीं किया गया क्योकिं इनका कोई भी संगठन नहीं है संगठन नहीं होने से किसी भी समस्या को उठा नहीं सकते केबल आपरेटर्स के हितों में आवाज नहीं उठाने का नुकसान सबको हुआ अब संगठन बन जाने से सबको लाभ होगा वे इस कार्यक्रम में परिवार के सदस्य के रूप में आए. इस दौरान चेयरमेन होरा ने रायपुर केबल आपरेटर्स की सराहना करते हुए कहा की इनकी बदौलत ही उन्हें भिलाई बिलासपुर समेत अन्य जगहों पर व्यापार करने का मौका मिला.
इन्हें भी पढ़े : बिलासपुर में केबल ऑपरेटरों का दिवाली मिलन, ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा हुए शामिल
दिवाली मिलन के दौरान सभी आपरेटर्स ने मिलकर मुख्य अतिथि गुरुचरण सिंह होरा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान्नित किया. इस दौरान गौरव तिवारी के साथ एमआईसी सदस्य जीतेन्द्र अग्रवाल ने कहा की गुरुचरण सिंह होरा के मार्गदर्शन में ही केबल कारोबार काफी तरक्की कर रहा है केबल में जो भी समस्या समय समय पर आई उनका बखूबी निराकरण किया गया. गौरव तिवारी ने कहा की चेयरमैन होरा के मार्गदर्शन में बिलासपुर में केबल चलाने का अवसर मिला ऐसे ऑपरेटर जो गरीबी की कगार पर थे वे अब बड़े कारोबारी बनते जा रहे है.