IND vs NZ 2nd ODI : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा वनडे मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है. हैमिल्टन में मुकाबला 12.5 ओवर से आगे का खेल नहीं हो पाया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने मुकाबला रद्द होने से पहले 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए थे. बारिश के कारण मुकाबले के ओवर कौटौती भी कर दिए गए थे.
कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल (Shikhar Dhawan and Shubman Gill) की ओपनिंग जोड़ी ने 4.5 ओवर में 22 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद बारिश ने अपना खेल दिखाया और खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में वापस लौटना पड़ गया. इसके बाद मुकाबला फिर से शुरू हुआ और खेल 29- 29 ओवर का कर दिया गया.
इन्हें भी पढ़े : इस वजह से Sanju samson को प्लेइंग इलेवन से किया गया बाहर, जानें ?
दूसरी बार मैच शुरू होने के बाद शिखर 3 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद गिल और सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ाया. गिल 45 रन और सूर्या 34 रन पर नाबाद रहे. दोनों शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन फिर से बारिश हो गई और इंतजार के बाद मुकाबले को रद्द कर दिया गया.
IND vs NZ : इंडिया के पास सीरीज में बराबर करने का था मौका
ऑकलैंड में खेला गया सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीता था और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. भारत के पास हैमिल्टन में सीरीज में बराबरी करने का मौका था, मगर बारिश ने उसका इंतजार बढ़ा दिया. बीच में बारिश कुछ देर में लिए थमी, जिसके बाद मुकाबला 29- 29 ओवर का कर दिया गया था, मगर गिल और धवन अपनी पारी को आगे बढ़ाते, इससे पहले बारिश फिर से शुरू हो गई.
इन्हें भी पढ़े : IND vs NZ 2nd ODI Playing 11: ऋषभ और युजवेंद्र चहल होंगे बाहर? दूसरे वनडे में इन खिलाडियों की होगी वापसी !
सीरीज जीत का ख्वाब टूटा
इस मुकाबले से ये तो साफ हो गया है कि टीम इंडिया के पास अब सीरीज जीतने का मौका नहीं बचा, मगर उसके पास सीरीज में हार टालने का मौका अभी भी है,
IND vs NZ : इंडिया ने किए थे 2 बदलाव
भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए थे. शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर और संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा को शामिल किया गया था. ठाकुर पिछले मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए थे, वहीं सैमसन ने ऑकलैंड ने 38 गेंदों पर 36 रन बनाए थे. हैमिल्टन में गिल ने 21 गेंदों पर 19 रन बना लिए थे, जिसमें 3 चौके जड़े. वहीं धवन ने 8 गेंदों का सामना किया और 2 रन बनाए. दोनों ने पिछले मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली थी.