देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल AIIMS दिल्ली ( delhi)का सर्वर हैक करने वालों ने 200 करोड़ रुपए की डिमांड की है। हैकर्स ने रकम क्रिप्टोकरेंसी में मांगी है।
REad more : Delhi Highcourt: बिना परमिशन नहीं होगा Big B के नाम, आवाज और इमेज का इस्तेमाल, HC का फैसला
बता दें कि AIIMS का सर्वर बुधवार यानी 23 नवंबर को रैनसमवेयर अटैक करके हैक कर लिया गया था।
मरीजों को इलाज के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
अस्पताल की ओपीडी और आईपीडी( OPD) में आने वाले मरीजों को इलाज के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सर्वर ठप होने के कारण ऑनलाइन ( online)अपॉइंटमेंट लेने और टेलीकंसल्टेशन जैसी डिजिटल सेवाएं भी प्रभावित रहीं। सभी सेवाओं को मैनुअली चलाया जा रहा