सूरजपुर : CG Big News : जिले में मिले व्यस्क हाथी के शव के मामले में वन विभाग ने बड़ा खुलासा किया है. वहां के स्थानीय लोगों द्वारा करंट का तार बिछाकर हाथी का शिकार किया गया है.
इन्हें भी पढ़े : BIG NEWS : प्रदेश में एक और हाथी की मौत, मक्के के खेत में मिला शव
जिले के पकनी गांव में मिले व्यस्क हाथी (elephant) के शव के मामले में वन विभाग ने बड़ा खुलासा किया है, दरअसल इस हाथी की मौत नहीं हुई थी बल्कि हत्या की गई थी, वन विभाग के अनुसार कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा करंट का तार बिछाकर हाथी का शिकार किया गया है.
इन्हें भी पढ़े : करेंट से हाथी की मौत के मामले में पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई
इस मामले में वन विभाग दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पूछताछ में आरोपियों ने कुछ और लोगों के शामिल होने की बात कही है. वन विभाग उन आरोपियों का भी तलाश कर रहा है, फिलहाल वन विभाग में आरोपियों के खिलाफ वाइल्डलाइफ एक्ट 1972 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है,
आपको बता दें पिछले 4 सालों में तस्करों के द्वारा करंट का तार बिछाकर 3 हाथियों का शिकार किया जा चुका है.