भिलाई : CG News : दुर्ग जिले के लोकसभा सांसद विजय बघेल के प्रयास से चन्दुलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज बना (Chandulal Chandrakar Medical College) सबसे ज्यादा विद्यार्थी क्षमता वाला मेडिकल कालेज। विगत सत्र में मेडिकल कालेज में विद्यार्थियों के प्रवेश की तिथि नजदीक थी लेकिन मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया से सीट अलाटमेंट हेतु मान्यता केंद्र सरकार से नहीं मिली थे। 5 नवंबर को विद्यार्थीगण सांसद विजय बघेल से मिलने पहुंचे थे और इस संबंध में विस्तार से सांसद को जानकारी दी।
इन्हें भी पढ़े : Big News: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों की छात्रवृत्ति बंद करने के दिए निर्देश
इस संदर्भ में तुरंत ही संबंधित अधिकारियों से सांसद ने मोबाइल में चर्चा कर सारी जानकारी ली, उन्होंने बताया छोटी-छोटी कमियों व फेकल्टी की कमी की वज़ह से इस सत्र के लिए मान्यता विचाराधीन है, तुरंत सांसद विजय बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया जी को पत्र लिखकर उन्हें तत्काल मेल किया व दुरभाष पर चर्चा कर उनसे इस सत्र 2022-23 हेतु तुरंत तत्काल सीट के अलाटमेंट हेतु निवेदन किया, जिससे कि राज्य के विद्यार्थी और अन्य होनहार विद्यार्थियों को लाभ मिल सके।
इन्हें भी पढ़े : भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के 41 वें राष्ट्रीय व्यापार दिवस में सम्मिलित हुए सांसद विजय बघेल
सांसद बघेल ने विद्यार्थियों से कहा डाक्टरों (doctors) की कमीं देश में जल्द से जल्द खत्म हो और अच्छे डॉक्टर देश की जनता को मिले इस विजन से हमारे प्रधानमंत्री कार्य कर रहे हैं, आप सभी परेशान ना हो बहुत ही जल्द आशानुरूप जानकारी प्राप्त होगी। सम्बंधित अधिकारियों से भी सांसद निरंतर दूरभाष के माध्यम से निरंतर संपर्क में रहे फलस्वरुप स्वास्थ्य मंत्री व अधिकारियों ने बिना विलंब किए सांसद विजय बघेल के प्रयास को सफल बनाते हुए छत्तीसगढ़ राज्य को सौगात देते हुए वर्तमान अधोसंरचना के आधार पर 150 सीट का अलाटमेंट जारीक्र दिया है।
21 नवंबर को प्रवेश हेतु काउंसलिंग शुरू हो गया लेकिन, आर्थिक कमजोर वर्ग (इ. डब्ल्यू. एस) कोटे के अंदर के सीट अलाटमेंट का कोटा केंद्र सरकार से जारी नहीं हुआ था। विद्यार्थियों ने इसकी जानकारी सांसद बघेल को दूरसंचार के माध्यम से दिया। सांसद ने अपने दौरे के दौरान ही व्यस्त कार्यक्रम के बीच पुनः इस विषय के संबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से दूरभाष पर चर्चा की और पुनः निवेदन किया कि राज्य को समय रहते यह कोटा भी प्राप्त हो जाये। फलस्वरूप सांसद के सार्थक प्रयास से 24 नवंबर को केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने 50 अन्य सीट की सौगात छत्तीसगढ़ राज्य को दिया।
विद्यार्थियों के हित में तुरंत कार्य करने वाले सांसद विजय बघेल के सार्थक प्रयास से वर्तमान में चंदु लाल चंद्राकार मेडिकल कालेज को कुल 200 सीट की क्षमता के साथ छत्तीसगढ़ का सबसे अधिक क्षमता वाला मेडिकल कालेज बन गया। जिसके लिए सांसद विजय बघेल ने मोदी जी व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया व संबंधित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी।