डोण्डी ब्लॉक मुख्यालय के आमडुला पंचायत में बांध की दीवार टूटने से खेतों में भरे पड़े मलबे से किसानों को हो रही परेशानी को देखते सिंचाई विभाग के अधिकारियों की टीम लगातार किसानों के सम्पर्क में है। वही विभाग की टीम द्वारा मलबे हटाने के लिए किसानों को कहने पर प्रभावित किसानों द्वारा जल संसाधन विभाग के अधिकारी को कहा कि अभी जमीन गिला है और वर्तमान में मलबा हटाने से हमारा खेत खराब होगा जब खेत पूरी तरह से सुख जाएगा तब हटाना ठीक होगा। हमारी कुछ जमीन में मलबे आये हैं शेष जमीन से हम उपज लिये है।
किसान गावड़े ने बताया, कि खेत मे मलबे को हटाने सिचाई विभाग से टीम आयी थी हमने वर्तमान में जमीन गीली होने की वजह से मना किया है क्योंकि अभी हटाने से खेत और ख़राब हो जाएगा शेष जमीन और फसल लगी हैं जमीन सूखने पर मलबा हटाने सही होगा।
कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग बालोद ने बताया, कि प्रभावित किसानों से मिलने पर अभी मलबा हटाने मना किया गया है क्योंकि उनके शेष जमीन पर फसल लगी है व जमीन गीली भी है जल्द सूखने पर मलबा हटा लिया जाएगा।