रायपुर। रायपुर द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत 30 नवम्बर को सुबह 11 बजे से लाईवलीहुड कॉलेज जोरा रायपुर में रोजगार सह कौशल मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैंप( placement camp) में निजी क्षेत्र के 15 प्रतिष्ठानों द्वारा 500 से अधिक रिक्तियों पर नियुक्ति हेतु साक्षात्कार लिया जायेगा।
Read more : Govt Job News : सुनहरा मौका, OPTCL में 280 पदों पर निकली भर्ती, जानिए तारीख से लेकर सबकुछ
रायपुर जिले के ये युवा जो कम से कम 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण है, और जिनकी आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष तक हो वे युवा अपने सभी प्रमाण पत्रों के मूल एवं सत्यापित प्रतिलिपि के साथ इस रोजगार सह कौशल मेला में साक्षात्कार के लिये उपस्थित हो सकतें हैं। यह रोजगार सह कौशल मेला( kaushal mela) युवाओं के लिये पूर्णतः निःशुल्क है।
ये कंपनी( company) होंगी शामिल ( include)
इस मेला में निजी क्षेत्र के नियोजक टेक्नोटारच प्राईवेट लिमिटेड, जस्ट डॉयल, टैली ब्रेन्स, बॉम्बे इंटिलिजेंस सिक्युरिटी सर्विसेस, रिलायंस निप्पोन लाईफ इन्शोरेन्स, एस.बी.आई. लाईफ इन्योरेन्स, एल.आई.सी. वेस्टसाईड आदि शामिल होंगे।