रायपुर : Raipur News : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर में आज 27 नवंबर को नेशनल कैडेट कॉर्प्स (NCC) दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी, गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ.नीरज मन्हास के मार्गदर्शन में पूर्ण हुआ।
इन्हें भी पढ़े : CG Breaking : 25 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन, 17 को DSP के पद पर मिली पदोन्नति, देखें सूची
सर्वप्रथम कैंडिडेट वर्दी में संस्थान के मुख्य भवन के समक्ष प्रभारी प्रोफेसर डॉ. नीरज मन्हास के साथ एकत्रित हुए और फिर उनके द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। पूर्व में 11 नवंबर को भी इनके द्वारा पौधरोपण किया गया था जिसमें 50 से अधिक पौधे रोपित किए गए थे। तत्पश्चात एनसीसी (NCC) कैंडिडेट दवारा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्रों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दिया। सफाई करते हुए संस्थान में स्थित अमूल पार्लर से डिस्पोजेबल और नॉन डिस्पोजेबल चीजों को अलग करके कचरा गाड़ी में डाला गया। इसके बाद साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमे कैंडिडेट ने साइकिलिंग की।
इसके बाद रक्तदान के लिए स्वेच्छा से आए सभी एनसीसी कैडेट, आईजीकेवी और साइंस कॉलेज, रायपुर के कैडेटों के साथ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर गए। रक्तदान के पश्चात एम्स में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल, राकेश बुधानी ने सारे कैडेट्स से मुलाकात की एवं उन्हें सीख दी कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है।