बलौदाबाजार- भाटापारा। शादी समाहरोह ( marriage function) डीजे में गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में एक की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक अपचारी बालक समेत 14 आरोपियों को गिरफ्तार( arrest) कर उनका जुलूस निकाला।
जानकारी के अनुसार 27 नवंबर को नयन दास स्मृति परिसर में एक विवाह कार्यक्रम आयोजित था। जहां मुंगेली से बारात आयी थी। इस दौरान डीजे( DJ) वाले को कुछ लोगों ने मनपसंद गाना बजाने की फरमाइश की और इसे लेकर डीजे वाले से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि डीजे वाले ने अपने साथियों को बुला लिया। डीजे वाले के साथी लाठी, डंडा, लोहे की रॉड लेकर घटनास्थल पहुँचे और घराती- बराती दोनों पक्ष के लोगों के साथ मारपीट करने लगे।जिसमें प्रियांशु ( priyanshu)ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन गणेश पाटले को गम्भीर चोट लगी। मारपीट की इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस ने एफआईआर( FIR) दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू
मामले में कोतवाली पुलिस( police) ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। आरोपी नितेश टण्डन, पूनम कौशल, गिरीश टन्डन, निखिल चेलक, लल्ला टण्डन, सागर बंजारे, टाइगर टण्डन, खिलेश्वर बांधे, पिंटू बंजारे, मनोज बंजारे, करण बंजारे, पंकज बंजारे, राधे टण्डन व एक अपचारी बालक, सभी निवासी बलौदाबाजार को गिरफ्तार( arrest) कर लिया।