CG NEWS : सूरजपुर। के ओडगी इलाके में पिकनिक मनाने आए चार युवकों में से एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई है। मृत युवक की उम्र लगभग 41 वर्ष बताई जा रही है। पूरा मामला सूरजपुर के ओडगी थाना क्षेत्र के लफरी पिकनिक स्पॉट का है। पिकनिक मनाने आए सभी युवक अंबिकापुर निवासी बताए जा रहे हैं।
दरअसल आज दोपहर लफरी पिकनिक स्पॉट में अंबिकापुर निवासी है चार युवक पिकनिक मनाने आए हुए थे। तभी उनका एक साथी नदी में बह गया। जानकारी मिलने के बाद कड़ाके के ठंड के बीच ओडगी के स्थानीय लोगो के द्वारा नदी में बहे युवक की तलाश शुरू कर दी गई,आखिरकार देर रात स्थानीय लोगो की मेहनत रंग लाई और युवक का शव बरामद कर लिया गया. फिलहाल शव ओडगी स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है, सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा,वहीं पुलिस ने मर्ग कायम मामले की जांच में जुट गई है,,