1. जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 116 खिलाड़ी विजयी
2. अब खेलेंगे संभाग स्तर पर
3. 4500 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
CG NEWS : दुर्ग। छत्तीसगढ़ की परंपरा संस्कृति व्यंजन को प्रोत्साहित करने की दिशा में प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा पारंपरिक खेलों को भी लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ी खेलों को बढ़ावा देने के लिए गांव-गांव में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आयोजित की गई थी.
गांव स्तर पर विजयी हुए खिलाड़ी ब्लॉक स्तर पर खेलने पहुंचे और ब्लॉक स्तर पर विजयी खिलाड़ियों के लिए जिला स्तर पर , खेल गांव पुरई में प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया था। 3 दिनों तक चले इस छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के रस्सा कसी , फुगड़ी जैसे 14 खेलों में जिले के लगभग 4500 खिलाड़ियों ने भाग लिया । जिसमें से विजयी खिलाड़ी अब संभाग स्तर पर आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल में हिस्सा लेंगे। लगातार तीन दिन तक चले इस खेल के समापन अवसर पर क्षेत्र के विधायक को गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू पहुंचे और खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, एवं संभाग स्तरीय खेल के लिए विजय खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पर ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।