CG NEWS : सक्ती। करीब 11 माह से एक परिवार पेंशन पाने बार-बार बैंकों के चक्कर काटकर थक चुकी थी ऐसे समय में सक्ती की अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आईएएस रैना जमील ने प्रकरण को समझा और उसे तुरंत सुलझाते हुए बैंक से समन्वय स्थापित कर पेंशन दिलाना सुनिश्चित भी किया। जिसके लिए पेंशनर तुलसीबाई चौहान ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रैना जमील को धन्यवाद दिया है। जानकारी मुताबिक तुलसीबाई चौहान पति स्व. मनहरण लाल चौहान का परिवार पेंशन विगत नवम्बर 2021 से कुल 11 माह तक का प्राप्त नही हुआ था। परिवार पेंशनर तथा उनकी पुत्री मंजू कुमारी चौहान द्वारा बार-बार बैंकों के चक्कर लगाने के बाद भी निराकरण नहीं हो पा रहा था। जिससे परिवार को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
आपकों बता दें कि आईएएस रेना जमील अक्सर जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा आगे रहती हैं.
कई बार देखा गया है कि कई मामले ऐसे आते हैं। जो अधिकारी के बस के बात तो रहती हैं उसके बाद भी उस मामले से कन्नी काट लेते है परंतु अनुविभागीय अधिकारी मेडम ऐसे बातों को गंभीरता से सुनने के बाद उसे सुलझाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती हैं जिसके कारण आम लोगों के बीच उनकी छवि बेहतर अधिकारी के साथ-साथ एक सुलझे हुए अच्छे इंसान की भी बनी हुई है, जो हमेशा सही कार्य के लिए लोगों की मदद करती रहती हैं।