रायपुर। अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन एवं क्रिएटिव पपेट थिएटर ट्रस्ट वाराणसी के द्वारा गांधी जी के विचारों व किए गए कार्यो एवं उनके आदर्शो एवं मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मोहन से महात्मा कठपुतली नाटक छत्तीसगढ़ राज्य के 7 जिलों के 27 ब्लॉकों में 200 से अधिक मंचन किया जा चुका हैं। वही कल रायपुर प्रेस क्लब भे भी इसका मंचन किया गया ।
Read more : Raipur News : कोष, लेखा और पेंशन प्रशिक्षण सत्र हेतु, 31 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
क्रिएटिव पपेट थियेटर ट्रस्ट द्वारा पिछले 17 सालों से “मोहन से महात्मा” कठपुतली नाटक अब तक भारत के 15 राज्यों में 12500 से भी ज्यादा भी मंचन किया जा चुका है।
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार और भारत सरकार भी गांधीजी के विचारों एवं जीवन मूल्यों के प्रसार
संस्था, इस लोक कला के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए भारत सरकार एवं सभी राज्य सरकारों से भी निरंतर मांग करती आई है। हम चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार और भारत सरकार भी गांधीजी के विचारों एवं जीवन मूल्यों के प्रसार के लिए “मोहन से महात्मा” नामक इस कठपुतली नाटक को राज्य और देश के सभी स्कूलों में मंचन करवाये।
“मोहन से महात्मा” कठपुतली नाटक का उद्देश्य( aim)
“मोहन से महात्मा” कठपुतली नाटक का उद्देश्य है कि आज की युवा पीढ़ी गांधी जी के द्वारा किए गए कार्यों को जानें, समझें और आत्मसात करें ताकि आधुनिक भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकें और हम सब मिलकर बापू के सपनों का भारत बनायें। इस नाटक के (निर्देशक)मिथिलेश दुबे पिछले 25 सालों से कठपुतली कला के मध्यम से लोगों में जनचेतना जगाने का कार्य कर रहे हैं तथा कठपुतली कला के लिए समर्पित है
विभिन्न सामाजिक मुद्दों को लेकर लोगों में जन-जागरण करने की प्रयास
संस्था विभिन्न सामाजिक मुद्दों ( social issues)र भी जैसे, जल संरक्षण, पर्यावरण, नशा मुक्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं संवैधानिक मूल्यों आदि मुद्दो को लेकर भी कठपुतली नाटक के मध्यम से लोगों में जन-जागरण करने की प्रयास कर रही है। इस नाटक में अनिल कुमार, सूरज कुमार, पंकज कुमार, विशाल कुमार, विकी आदि कलाकारों द्वारा मंचन किया जा रहा हैं।अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सुनील शाह, पुरुषोत्तम सिंह ठाकुर , संजय तिवारी, मुनीर भाई, सुभाष गोस्वामी, जॉय जयंत चौधरी, गुलशन, प्रकाश गौतम, राकेश नायक,तथा सभी साथियों का विशेष सहयोग रहा।