बहुचर्चित पत्रकार रवीश कुमार ने बुधवार (30 नवंबर) को एनडीटीवी से इस्तीफा( resign) दे दिया है।इसके बाद से वे लगातार ट्विटर पर ट्रेंड( trend) कर रहे हैं।
Read more : BIG NEWS : सभी महिलाओं को गर्भपात का अधिकार : महिला अधिकारों पर SC का ऐतिहासिक आदेश
बता दे बीते दिन एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने प्रवर्तक समूह की इकाई आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड( limited) के निदेशक पद से इस्तीफा( resign) दिया ।
एनडीटीवी( NDTV) में अब भी 32.26 प्रतिशत की हिस्सेदारी( patnership)
अडाणी समूह ने आरआरपीआर का अधिग्रहण कर लिया था. आरआरपीआर के पास एनडीटीवी की 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है. हालांकि, रॉय दंपति के पास प्रवर्तक के रूप में एनडीटीवी में अब भी 32.26 प्रतिशत की हिस्सेदारी है और उन्होंने समाचार चैनल के निदेशक मंडल से इस्तीफा नहीं दिया है।