रायपुर : CG BIG News : बिलासपुर जिले में पुलिस द्वारा गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तारी के दौरान एक पिता की बेरहमीं से पिटाई की गई, जिसे देखकर 23 वर्षीय निराश बेटे ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।
इन्हें भी पढ़े : CG JOB ALERT : छत्तीसगढ़ में 46 हजार पदों पर होगी भर्ती, 5 दिसंबर तक कर सकते है पंजीयन
वहीं इस मामले पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) ने छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (DGP) को नोटिस जारी किया है। और 4 हफ्ते में मामले में जवाब मांगा है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कहा कि, यदि यह घटना सत्य है, तो ये पीड़ितों के जीवन और सम्मान के अधिकार का उल्लंघन है।
NHRC notice to the Director General of Police, Chhattisgarh over reported suicide by a young man, who could not bear the humiliation of merciless beating of his father by police during unlawful detention in Bilaspur district. For details at https://t.co/wdIkcKqkBK@ANI@PTI_News
— NHRC India (@India_NHRC) December 1, 2022
NHRC ने मामले में कहा
बाइक से किसी को टक्कर मारने का एक मामूली मुद्दा, लेकिन पुलिस द्वारा सत्ता के दुरुपयोग के कारण न केवल अवैध रूप से पीड़ित के पिता को हिरासत में लिया, बल्कि उन्हें गंभीर रूप से पीटा भी। वहीं बेटे ने अपने पिता को पुलिस से पिटते हुए देखा तो अपमान सहन नहीं हुआ और शमिंर्दगी के मारे उसने आत्महत्या कर ली। आयोग ने कहा कि पुलिस कर्मियों के स्पष्ट असंवेदनशील और अमानवीय रवैये के कारण एक अनमोल मानव जीवन खो गया है।
इस मामले में आयोग ने छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर मामले में जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई सहित पूरी रिपोर्ट मांगी है और ये भी पूछा है कि पीड़ित परिवार को कोई राहत दी गई है या नहीं। वहीं आयोग ने छत्तीसगढ़ राज्य के लिए अपने विशेष प्रतिवेदक उमेश कुमार शर्मा को बिलासपुर जिले में संबंधित पुलिस स्टेशन का दौरा करने के लिए कहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके की पुलिस ने कानूनों का उलंघन किया है या नहीं। इन्हें 2 महीने में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।