. छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी में बड़ा योगदान
. एनएसएस कैंप के माध्यम से कराया पैरादान
. एनएसएस के सदस्यों ग्रामीणों को किया प्रेरित
CG NEWS : दुर्ग। समीपस्थ ग्राम- मचांदुर में भिलाई महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम में ग्रामीणों के हित से जुड़े विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ।
जिले के सांसद आदर्श ग्राम मचांदुर में दिनांक 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक भिलाई महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर का उदघाटन ग्राम मचांदुर के जनपद सदस्य लेखन साहू, सरपंच दिलीप साहू, उपसरपंच गजेन्द्र कुमार साहू,पंच प्रवीण यदु ,गौठान समिती अध्य्क्ष सहित ग्रामवासी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया। उदघाटन पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना की अधिकारी डॉ.राजश्री शर्मा तथा डॉ. अनूपमा श्रीवास्तव के निर्देशन में स्वयं-सेविकाओं के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर ग्राम भ्रमण किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों ने रचनात्मक पहल करते हुए आदर्श गौठान मचांदुर के लिए पैरादान अभियान चलाया गया, जिससे प्रेरित होकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पैरादान किया। ग्रामीणों को एड्स के बारे में जागरूकता को लेकर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।