गुण्डरदेही।बालोद( balod) पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में नवगठित जिला प्रेस क्लब बालोद की पहली बैठक का आयोजन हुआ। उक्त जिला प्रेस क्लब का पंजीयन नंबर 122202240463 है।
Read more : Accident In Balod : दिल दहला देने वाली घटना, पहले खुद को लगाई आग, फिर छत से लगा दी छलांग, मौत
बैठक में सभी पत्रकारों (journalist ) सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि हमें अब तक जैसे भी संगठन बनाकर अलग अलग प्रेस संगठन से जुड़ कर काम करते हैं उनसे हमें हटकर कुछ करना है। ताकि अपनी अलग छाप हो।
पहली बार बालोद जिले में ऐसा प्रेस क्लब गठन किया
पहली बार बालोद जिले में ऐसा प्रेस क्लब गठन किया गया। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और वेब यानी डिजिटल मीडिया के सभी की सहभागिता रहेगी। इस संगठन में जिला प्रमुखों और संपादकों को ही शामिल किया गया है। एक संस्थान से एक पत्रकार शामिल किए गए हैं। आमतौर पर देखा जाता था कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया( print media) सब अलग-अलग रहते थे एकजुटता का अभाव देखा जाता था। लेकिन इसमें सब साथ मिलकर चलने की बातें कहीं गई है।
राजनांदगांव के प्रेस क्लब के अध्यक्षों को भी विशेष आमंत्रित
खास बात यह है कि रायपुर( raipur), भिलाई, राजनांदगांव के प्रेस क्लब के अध्यक्षों को भी विशेष आमंत्रित ( इन्वित्सinvite)दस्य के रूप में जिला प्रेस क्लब बालोद में शामिल किया गया है। जिनसे क्लब को मार्गदर्शन और गति मिलेगी। अगली बैठक आगामी बुधवार को आमंत्रित की गई है । जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। जिला प्रेस क्लब का विधिवत और सुस्पष्ट संचालन के लिए नियम कायदे भी तय किए गए हैं।