CG NEWS : रायगढ़। विजयलक्ष्मी समाज कल्याण समिति के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिला स्वावलंबन सम्मान समारोह रखा गया था, जिसमें मेहनत, लगन व मजबूत इच्छाशक्ति से आगे बढ़कर स्वावलंबी बनने वाली महिलाओं को समिति के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहित किया गया।
विजयलक्ष्मी समाज कल्याण समिति के द्वारा शहर के स्थानीय रामभाटा में विगत 22 वर्षों से युवा स्वरोजगार केंद्र का संचालन किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को विभिन्न आजीविका मुल्क विषयों पर प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना है. इस केंद्र के माध्यम से सिलाई कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, मशरूम कल्टीवेशन, इंडियन स्टाइल एंब्रॉयडरी ऐसे ही लगभग 42 विषयों पर प्रशिक्षण देकर महिला समूह को घर बैठे लोन उपलब्ध कराया जाता है, ताकि महिलाएं स्वरोजगार को आगे बढ़ा सके।
महिलाओ ने अपनी कला व व्यवसाय का परिचय देते हुए अपने-अपने सामानों का प्रदर्शनी भी रखा, कार्यक्रम में नाबार्ड के आला अधिकारियों द्वारा उक्त कार्यक्रम का अवलोकन करते हुए भरपूर तारीफ की गई और महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया।