मनेन्द्रगढ़ : Cold in CG : ठंड के इस मौसम में छत्तीसगढ़ में भी तापमान में गिरावट देखने को मिल रहीं है। जिससे प्रदेश में कड़ाके की ठंड (Cold) पड़ रही है। राज्य के सरगुजा इलाके में घना कोहरा देखने को मिला।
इन्हें बी ही पढ़े : CG News : शीतलहर ने बदला स्कूलों का समय, कड़ाके की ठंड के कारण, अब इतने बजे से लगेंगी कक्षाएं
जिले में स्कूलों का समय बदला
कलेक्टर पी एस ध्रुव ने जिले में पड़ रहे कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण छात्रहित को ध्यान में रखते हुए दिनांक 15 जनवरी 2023 तक के लिए जिले में संचालित होने वाले विद्यालयों के समय में परिवर्तन किए जाने हेतु आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने सोमवार से शनिवार तक दो पाली में संचालित होने वाली शालाओं में प्रथम पाली हेतु सुबह 09 से अपरान्ह 12:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली हेतु समय अपरान्ह 12:45 से 4:15 निर्धारित किया है। इसी प्रकार एक पाली में संचालित होने वाली शालाएं प्रातः 10:30 बजे से अपरान्ह 03:30 बजे तक लगायी जाएंगी।