दुर्ग। भिलाई शहर के वृन्दानगर, जे.पी.नगर, शारदापारा और न्यू संतोषीपारा केम्प क्षेत्र के आसपास डायरिया (उल्टी,दस्त) फैल गया है। कल जिला चिकित्सालय दुर्ग से स्टूल सैम्पल( sample) संकलित कर भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर जॉंच हेतु भेजा गया।
Read more :CG News : इस इलाके में मिले डायरिया के 63 मरीज, 2 लोगों की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
संक्रमित क्षेत्र की निगरानी के लिये शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, भिलाई, खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी, सेक्टर पर्यवेक्षक, ए.एन.एम. और मितानिनों द्वारा 1325 घरों का सघन सर्वे किया गया। क्षेत्र में उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीजों को 375 ओ.आर.एस., 56 जिंक टेबलेट ( tablet)एवं 220 क्लोरिन टेबलेट वितरित किया गया एवं स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी।
वर्तमान में स्थिति नियंत्रण( control)
संक्रमित क्षेत्र में पर्याप्त दवाईयों का भंडारण किया गया एवं गंभीर मरीजों को हायर सेन्टर रिफर करने हेतु एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी। आज दिनांक 30 नवंबर को जिले में 08 शासकीय एवं 01 निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में कुल 09 डायरिया के प्रकरण मिले है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है।