सक्ती। SAKTI NEWS : पूज्या दीदी मा साध्वी ऋतंभरा जी के श्रीमुख से कालेज ग्राउण्ड सक्ती में आज 1 दिसंबर से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन आरंभ हो गया है। पहले दिन सुबह 10 बजे से श्रीराम मंदिर सक्ती से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। राममंदिर पहुंच मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम को प्रणाम कर बालकृष्ण को हाथ में लिए नगर के देवी देवताओं के दर्शन करते हुए बड़े धूमधाम से नगर भ्रमण किया गया। जिसमें कथा वाचिका दीदी माँ साध्वी ऋतंभरा स्वयं उपस्थित रही। उन्होंने फूलों से सुसज्जित रथ से हजारों की संख्या में उपस्थित भक्तों का अभिवादन स्वीकार किया। कार्यक्रम के आयोजक नगर के प्रसिद्ध व्यावसायी बनवारी लाल प्रेमचंद तथा माछरौलिया गोयल पारिवार के सदस्यों सहित हर वर्ग से लोग हजारों की संख्या में इस शोभायात्रा में शामिल हुए।
आयोजक ने बताया कि आज से प्रति दिवस दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक कथा होगा। आज पहले दिन मंगलाचरण, श्रीमद भागवत महात्मय, भगवान के अवतारों की कथा, कौरव पाण्डव वंश वर्णन व वराह अवतार कथा होगा। द्वितीय दिवस 2 दिसंबर को कपिल भगवान की कथा, सती ध्रुव चरित्र, शिव पार्वती विवाह, व जड़ भरत कथा, तृतीय दिवस 3 दिसंबर को अजमल की कथा, देवताओं द्वारा विश्वरूप को गुरू बनाना, नरसिंह भगवान का अवतार, चतुर्थ दिवस 4 दिसंबर रविवार को गजेन्द्र मोक्ष, वामन अवतार, समुद्र मंथन, श्रीराम जन्म कथा व श्री कृष्ण जन्म, पंचम दिवस 5 दिसंबर सोमवार को नंदोत्सव, श्री कृष्ण बाललीला, माखन चोरी, गोवर्धन पूजा, षष्ठम दिवस 6 दिसंबर मंगलवार को कंस वध, रूकमणि कृष्ण मंगल विवाह, गोपी गीत, कृष्ण के अनन्य विवाह, महारास, जरासंघ वध, पाण्डवों द्वारा यज्ञ, सुभद्रा हरण, सप्तम दिवस 7 दिसंबर बुधवार को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, उद्धव ज्ञान, 24 गुरूओं की कथा, राजा परीक्षित का मोक्ष कथा समापन शाम बजे व्यासपीठ पूजा, अंतिम अष्ठम दिवस 8 दिसंबर गुरूवार को भण्डारा व महाप्रसाद का आयोजन दोपहर 12 बजे से हटरी धर्मशाला सक्ती में आयोजित किया जायेगा। माछरौलिया गोयल परिवार सक्ती ने इस कथा में क्षेत्रवासियों को प्रेम से निमंत्रण भी दिया है।