CG NEWS : धमतरी। जिले के ग्राम पंचायत मुजगहन के शासकीय जमीन मे कच्ची सडक बनाकर किये जा रहे अवैध प्लाटिंग को लेकर दोनों गाँवो मे मामला गरमा सा गया है, जिस जगह मे ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा के तहत धरसा रोड का प्रस्ताव किया गया था।
अब वहां 70 फिट का मुरुम रोड बनाया जा रहा है इस मामले मे बड़े भूमाफियों का हाथ होना बताया जा रहा है, वही मुजगहन सरपंच का कहना है कि ग्राम रत्नाबांधा के किसानों की मांग पर जमीन को रोड के लिए दिया है, वहां के किसान लोग ही रोड को बना रहे है. परन्तु किसानो ने कहा हमने किसी भी प्रकार का कोई भी रोड का मांग नहीं किया है, हमें इसकी जानकारी नहीं है. वही पंचों ने बताया कि मनरेगा के तहत धरसा रोड का प्रस्ताव किया गया था. लेकिन सरपंच की मिलीभगत से वहां अवैध प्लाटिंग वालों को रोड निर्माण के लिए दे दिया गया है. इस तरह सभी का अलग-अलग बयान सामने आने से यह साफ हो गया है कि इसके पीछे भू-माफिया इस तरह का कार्य कर रहे है।