CG NEWS : रायपुर। आज शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ.किरण गजपाल के मार्गदर्शन में दिनांक 01 दिसंबर से 15 दिसंबर तक मनाए जाने वाले “विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा” के अंतर्गत यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वधान में पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में एड्स की जानकारी, नियंत्रण एवं रोकथाम के प्रति जागरूकता प्रसारित करना है। कार्यक्रम में चिकित्सक डॉ.किरण मल्होत्रा द्वारा छात्राओं के एचआईवी संक्रमण, एड्स के विभिन्न कारणों व रोकथाम की जानकारी दी गई। प्रतियोगिता की निर्णायक डॉ.श्रद्धा गिरोलकर, तथा डॉ.कल्पना मिश्रा रहीं।
पोस्टर प्रतियोगिता में 25 प्रतिभागी सम्मिलित हुए, जिसमें प्रथम स्थान रश्मि नायक, द्वितीय प्राची साहू, तृतीय स्थान कविता साहू एवं अर्पिता मांडवी को प्राप्त हुआ। स्लोगन प्रतियोगिता में दीप्ति प्रधान प्रथम, फातिमा जेनब नकवी द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रश्मि नायक रहीं । कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी की प्रभारी डॉ.वैभव आचार्य, डॉ.हेमलता साहू एवं विनीता साहू अतिरिक्त बड़ी संख्या में प्राध्यापकगण और छात्राएं उपस्थित रहीं।