CG NEWS : छत्तीसगढ़। के लोक कला संस्कृति को सहेजने और संरक्षित रखने के उद्देश्य से जिले के लोक कला एवं साहित्य संस्था सिरजन 9वर्षों से मंचीय महोत्सव का आयोजन करती आ रही है. जिसका मुख्य उद्देश्य केवल नाचना गाना ही नहीं है बल्कि संस्कृति के संरक्षण के अलावा नवोदित एवं पुराने कलाकारों को मंचीय अवसर सम्मान और जरुरतमंद कलाकारों का कल्याण और उत्थान की दिशा में कार्य कर लाभ दिलाना भी है इस बहुउद्देशीय कार्यों का निष्पादन सिरजन संगठन इस नवमे वर्ष में कल जिले के सबसे बड़ा ग्राम पुरातत्विक और एतिहासिक गांव कोपरा में महोत्सव कार्यक्रम कोपेश्वर नाथ लोक कला समिति और सिरजन संगठन के बैनर तले रखा गया था.
इस आयोजन में शामिल हुए छत्तीसगढ़ कला जगत भीष्म पितामह कहे जाने वाले और कलाकारों के देवता से संज्ञायित मोहन सुन्दरानी ने सभी कलाकारों को सम्मानित और आशीर्वाद देते हुए कला संस्कृति को हमारी विशेष पहचान बताई उन्होंने कहा कि यदि पिछड़े कलाकारों को उचित मंचीय अवसर मिले तो यहां के कलाकार पूरे राष्ट्र में अपनी पहचान बनाने कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद सदस्य योगेश कुमार साहू ,सरपंच योगेश्वरी साहू ,संयोजक नारायण लाल साहू ,साहित्यकार हलधर नाथ जोगी और नूतन लाल साहू ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम में जसगीत मंडली छुईहा, चैतू राम तारक सुआ नृत्य शुक्लाभाठा, पंथी पार्टी मडवाडीह, पंडवानी पार्टी बोरिद ,यशोमती सेन ,पूना बाई रमेश कुमार बंसोंड खट्टी, लोक कला मंच छुईहा चुम्मन सिन्हा, पंडवानी पार्टी गंगा बाई मानिकपुरी शुक्लाभाठा, सुआ नृत्य बोईरगाव हीरा बाई चक्रधारी, संतोषी बाई चक्रधारी, पंडवानी पार्टी मडेली पूनम समुन्दा सिन्हा, पूर्वा संदेश कुसुमबुडा, गिरवर ध्रुव ,नाचा पार्टी तौरेंगा बुधारू यादव ,दौलत यादव द्वारा रात भर लोक संस्कृतियो की छटा बिखेरा गया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा और तालियां की् गड़गड़ाहट से सम्मान मिलता रहा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज़िले का पुलिस अधीक्षक अमित तुका राम काम्बले , भारत दीवान अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज गरियाबंद ,प्रसिद्ध फिल्म निर्माता मोहन, सुन्दरानी, सिरजन लोक कला साहित्य संस्था के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.दीनदयाल साहू भिलाई, जिला सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.रूप सिंग साहू, सिरजन के प्रांतीय सचिव आशा ध्रुव, केन्द्रीय प्रतिनिधि डॉ.ईश्वर तारक रायपुर, जिला सिरजन संस्थापक गौकरण मानिकपुरी, अध्यक्ष सेवक ठाकुर ,संयोजक खेम निषाद ,सहसचिव यश कुमार साहू, डोमन साहू, तुलेश्वर घृतलहरे, पवन घृतलहरे, रायपुर ग्रामीण की अध्यक्ष मया के संदेश लोक कला मंच फुलझर घटारानी की गायिका तथा छत्तीसगढ़ी धारावाहिक राम के लीला की मां कौशल्या की भूमिका अदा कर रही अभिनेत्री ललिता यादव, धमतरी जिला सिरजन अध्यक्ष संगीता मानिकपुरी, फिल्म अभिनेता गोल्डन, जीवन साहू, अभिनेत्री पूजा गुप्ता, पारूल अग्रवाल, भागवत सेन गणेश डाहिरे आदि वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में सम्पुर्ण कार्यक्रम सफल रहा.
कार्यक्रम में 16 विशिष्ट प्रतिभावानो का सम्मान किया गया, जिसमें कलाकार, पत्रकार, समाज सेवी, साहित्यकार और प्रशासनिक सेवी शामिल हैं. कार्यक्रम का संयोजन पुर्व जनपद सदस्य नारायण साहू तथा मंच संचालन कवि हलधर नाथ जोगी, साहित्यकार नूतन लाल साहू, संगीता मानिकपुरी, गौकरण मानिकपुरी और ललिता यादव ने किया।