CRIME NEWS : दुर्ग। महादेव सट्टा के खिलाफ दुर्ग पुलिस अब बीएसपी तक पहुंच गई हैं, इसी कड़ी में पुलिस ने बीएसपी ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। ठेकेदार ने अपने पास काम करने वाले कई मजदूरों के नाम पर बैंक खाते खुलवाए और उन्हें महादेव बुक से ऑनलाइन सट्टा संचालन के लिए बेच दिया। पुलिस ने आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है.
दुर्ग एसपी ने बताया कि बीआरपी कलोनी स्टेशन मरोदा टैंक रहने वाली राजकुमारी ठाकुर द्वारा थाना भिलाई भट्ठी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उनके खाते में पीएफ की राशि जमा करने के नाम पर ठेकेदार रोहित सबरवल द्वारा उनके साथ ही 20 मजदूरों के खाते खुलवाए एवं इन खातों का दुरुपयोग कर रहा था। शिकायत पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में पुलिस को पता चला कि राजकुमारी बीते 2-3 सालों से ठेकेदार रोहित सबरवाल के पास मजदूरी का काम कर रही है। 13 मई 2020 को देकेदार रोहित ने पीएफ का पैसा खाते में आने की बात कहते हुए नेहरू भवन सेक्टर 01 में बैंक कर्मचारी को बुलवाकर सभी के खाते खुलवाए। इसके बाद टेकेदार रोहित ने बैंक पासबुक एवं एटीएम नहीं दिया। पुलिस शिकायत के बाद रोहित सबरवाल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने सारा सच उगल दिया। दरअसल आरोपी ठेकेदार इन खातों का इस्तेमाल महादेव बुक के लिए कर रहा था। दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि जगदलपुर में रेड के दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध बैंक खाते जब्त किए थे. इन बैंक अकाउंट को पुलिस ने जांच के लिए उनके ट्रांजैक्शन पर होल्ड करवा दिया था। खाली एक अकाउंट में डेढ़ महीने में 1 करोड़ 25 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन किया था, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।