आजकल लोग बेहतर करियर के लिए काफी मेहनत करते हैं, फिर चाहे वह लड़का हो या लड़की. हालांकि, अच्छी नौकरी और करियर के चक्कर में कई बार इंसान की उम्र काफी ज्यादा हो जाती है. जिस कारण रिश्ते आने बंद हो जाते हैं. ऐसे में माता-पिता से लेकर सबको विवाह की चिंता सताने लगती है।
Read more : Vastu Tips : सिंदूर के ये सरल उपाय, आपके व्यापार में लाएगी तरक्की साथ ही दांपत्य जीवन होगा खुशहाल
वास्तु शास्त्र में जिस चमत्कारिक फूल की बात कही गई है, उसे पेओनी फूल (Peony Flower) के नाम से जाना जाता है। इस फूल को सौंदर्य और रोमांस का प्रतीक कहा गया है।
पेओनी फूल को फूलों की रानी( queen) कहा जाता है
पेओनी फूल को फूलों की रानी कहा जाता है. इसे घर में लगाने से निगेटिव एनर्जी खत्म होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
विवाह( marriage)
घर में लड़के और लड़की के विवाह का योग नहीं बन रहा है तो कोई न कोई बाधा आ रही है या रिश्ता तय होने के बावजूद भी टूट रहा है तो पेओनी का फूल लगाना काफी लाभप्रद माना गया है।
दांपत्य जीवन( life patner)
दांपत्य जीवन में खटास पैदा हो रही है. घर में हमेशा कलह और लड़ाई-झगड़े की स्थिति बने रहती है तो पेओनी के फूल की पेंटिंग या पौधा घर पर लगाएं।