CG NEWS : रायगढ़। शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सेंट जेवियर्स स्कूल में डांस कंपीटिशन का कार्यक्रम हुआ जिसमें जिले के अन्य सत्रह स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने बहुत ही सुंदर और मनमोहक प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सभापति सलीम नियारिया उपस्थित रहे।
सेंट जेवियर्स स्कूल में एक दिवसीय डांस कंपीटिशन का आयोजन किया गया। शहर के डीएवी स्कूल, कार्मेल स्कूल, गुरु द्रोण, सेंट माइकल, ओपी जिंदल, डीपीएस, बाल मंदिर के अलावा जिले के तमनार, घरघोड़ा, जकेला सहित चन्द्रपुर से आये सत्रह स्कुलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने सामुहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दे कर उपस्थित अतिथियों का मन जीत लिया।
आकर्षक वेशभूषा में सजे छात्र-छात्राओं के इस रंगारंग प्रस्तुति में गुजरात, उड़ीसा के अलावा छत्तीसगढ़ के लोक गीतों में शानदार प्रदर्शन रहा। इस डांस कंपीटिशन का तारीफ करते हुए मुख्य अतिथि सलीम नियारिया ने कहा- जेवियर्स डे के अवसर पर यह डांस कंपीटिशन का आयोजन स्कूल में पहली बार हुआ है और इसमें सत्रह स्कुलों के बच्चों ने भाग लिया जो कि बेहद ही शानदार और सफल रहा।