भोपाल : MP Patwari Bharti 2022-23 : मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए काम की खबर है। लंबे समय से सरकारी नौकरी (Government Job) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, पटवारी भर्ती के पदों में बढ़ोत्तरी किया गया है। जिसके अनुसार अब पटवारी भर्ती में 4019 पद बढ़ाएं गए है। जिससे अब 6755 पदों पर भर्ती होना है। भर्ती में अनारक्षित श्रेणी के 1127, EWS श्रेणी के 343, SC के 525, ST के 1126, OBC के 888 पद बढ़ा दिए गए है।
इन्हें भी पढ़े : CG JOB Alert : प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 46 हजार 616 पदों पर भर्ती, पढ़िये डिटेल्स
बता दें कि कर्मचारी चयन मंडल द्वारा संशोधित रूल बुक जारी कर दी गई है। जिसके तहत 5 से 19 जनवरी तक आवेदन (application) जमा होंगे। वहीं पटवारी भर्ती की परीक्षा 15 मार्च से शुरू होगी।