Sukesh chandrasekhar case : महाठग सुकेश चंद्रशेखर और एक्ट्रेस जैकलीन (actress jacqueline) को मिलाने वाली पिंकी ईरानी को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में शनिवार को पेशी हुई. कोर्ट ने पिंकी को ईरानी को 21 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ईओडब्ल्यू (EOW) ने पिकी ईरानी को 30 दिन तक न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की थी. ईओडब्ल्यू ने तीन दिन पुलिस कस्टडी होने के बाद कोर्ट में पेश किया. पिंकी ईरानी से पूछताछ की गई और पिकी को तिहाड़ ले जाकर रिक्रिएशन भी किया था.
ईओडब्ल्यू ने पिंकी ईरानी को 30 नवंबर को मामले में हिरासत में लिया था. EOW ने कहा कि आरोपी को कोई और अपराध करने से रोकने और अपराध की उचित जांच-पड़ताल करने और आरोपी द्वारा सबूत के गायब करने या किसी तरीके से छेड़छाड़ करने से रोकने के लिए 30 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने की जरूरत है. वहीं, एक दिन पहले ठग सुकेश चंद्रशेखर और उसके सहयोगियों के खिलाफ जारी धनशोधन जांच के सिलसिले में एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) का बयान लगभग 5 घंटे तक दर्ज किए गए.
Sukesh chandrasekhar case : नोरा से 5 घंटे तक पूछताछ
अभिनेत्री नोरा फतेही (30) का बयान लगभग पांच घंटे तक दर्ज किया गया. फतेही से इस मामले में पूर्व में भी संघीय एजेंसी कई बार पूछताछ कर चुकी है. सूत्रों ने बताया कि एक्ट्रेस से चंद्रशेखर से संबंधित कुछ और मामलों में पूछताछ की जाएगी और उनका बयान धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया गया है.
वहीं मामले में सामने आए कुछ नए तथ्यों पर उनसे पूछताछ की जा रही है. निदेशालय ने इस मामले में दायर अपने पहले के आरोपपत्र में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को एक आरोपी के रूप में नामजद किया था, जबकि फतेही के बयान को उसी अभियोजन शिकायत में शामिल किया गया था. उसने अपने बयान में एजेंसी को बताया था कि चंद्रशेखर की पत्नी लीना मारिया पॉल (लीना पॉलोज) ने उन्हें दिसंबर 2020 में चेन्नई के एक पांच सितारा होटल में एक परमार्थ कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था और उन्हें एक नया आईफोन, गुच्ची का एक बैग और बीएमडब्ल्यू कार की पेशकश की गई थी.
Sukesh chandrasekhar case : अवैध धन का इस्तेमाल का आरोप
एजेंसी ने आरोप लगाया है कि 32 साल के चंद्रशेखर ने फर्नांडीज के लिए उपहार खरीदने के लिए अवैध धन का इस्तेमाल किया, जो उसने फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित हाई-प्रोफाइल लोगों को धोखा देकर कमाया था. यह राशि लगभग 200 करोड़ रुपए की थी. चंद्रशेखर और उसकी पत्नी पॉल को निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. निदेशालय ने एक बयान में कहा था कि चंद्रशेखर एक ठग हैं और कथित आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और लगभग 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली के मामले में दिल्ली पुलिस जांच कर रही है. उसने कहा था कि इस फर्जीवाड़े का साजिशकर्ता चंद्रशेखर है. वह 17 साल की उम्र से अपराध की दुनिया का हिस्सा है. उसके खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज हैं.