रायपुर : CG Byelection : छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा जारी विज्ञापन में आदिवासी समाज के लोगों पर पैसों में बिक जाने का उल्लेख किये जाने पर सख्त ऐतराज करते हुए इस पर निर्वाचन आयोग को संज्ञान लेने की मांग की है।
इन्हें भी पढ़े : CG Byelection : प्रचार के लिए रवाना होने से पहले CM भूपेश का बड़ा बयान कहा – बुरी तरह से उपचुनाव हार रही है बीजेपी
वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकुमार साय, विष्णुदेव साय, ननकीराम कंवर, रामविचार नेताम, विक्रम उसेंडी, मोहन मंडावी, केदार कश्यप, महेश गागड़ा, लता उसेंडी, देवलाल दुग्गा, विकास मरकाम, देवलाल ठाकुर ने संयुक्त बयान में कहा है कि हमेशा से आदिवासी समाज के साथ छल कपट और अपमानजनक व्यवहार करने वाली कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में तमाम हदें पार करते हुए आदिवासी समाज को बिकाऊ करार देकर आदिवासियों के स्वाभिमान पर खंजर घोंप दिया है। कांग्रेस ने अपना असल चरित्र उजागर कर आदिवासी समाज को अपमानित करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। आज कांग्रेस ने चुनावी इश्तहार जारी कर आदिवासी समाज पर पैसे में बिकने का आरोप लगाया है, जो घोर निंदनीय है। आदिवासी समाज भगवान बूढ़ा देव की संतान है, वीर गुंडाधुर, भगवान बिरसा मुंडा, शहीद वीर नारायण सिंह, शहीद गैंद सिंह जैसे महानायकों का वंशज है, जो कभी पैसों या किसी कीमत पर बिकने वाला नहीं है। कांग्रेस के इस कृत्य की वजह से आदिवासी समाज कल तो क्या, कभी भी कांग्रेस को वोट नहीं देगा।
भाजपा नेताओं ने संयुक्त बयान में कहा कि कांग्रेस भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए आदिवासी समाज से वोट मांग रही है और आदिवासी समाज को ही बिकाऊ कह रही है। कांग्रेस की नजर में आदिवासी समाज बिकाऊ है लेकिन भारतीय जनता पार्टी आदिवासी समाज को गौरवशाली धरोहर मानती है और आदिवासी समाज को देश का सर्वोच्च स्थान देती है। बूढ़ादेव की स्वाभिमानी संतान कभी अपमान सहन नहीं करेगी। भानुप्रतापपुर के उपचुनाव में आदिवासी समाज अपने सम्मान के हक में मुहर लगा कर कांग्रेस को सबक सिखाने तैयार है।