CG NEWS : रायगढ़। महिलाओं के साथ हो रहे लैंगिक हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने वाली संस्था यू सैड व मोमेंटम ने 16 दिवसीय जागरूकता अभियान शुरू किया है. ताकि महिलाओं के अधिकारों का सम्मान हो और हमारा समाज लैंगिक हिंसा मुक्त हो सके . इस कार्यक्रम में जिला एवं मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रही .
महिलाओं के साथ हो रही हिंसा के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए सामाजिक संस्था यू सैड व मोमेंटम ने स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों में जागरूकता लाने का काम शुरू किया है, इसी तारतम्य में “16 दिन एकजुट एक आवाज थीम” के साथ लैंगिक हिंसा के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है . Ambience ( शपथ ). विश्वव्यापी संस्था जेंडर हेल्थ के स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर डॉ.अमरजीत ठाकुर ने बताया कि हमारी संस्था महिलाओं के साथ हो रहे विभिन्न प्रकार की हिंसा पर काम करती है, इसीलिए हम स्कूल व कॉलेज में जागरूकता अभियान चला रहे हैं. स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर छत्तीसगढ़. vo-3 इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला एवं मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर ने वहां उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि आपको अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना आना चाहिए तभी समाज में लैंगिक हिंसा कम होगी।