CG NEWS :सूरजपुर। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जिला स्तरीय सम्मान समारोह व सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष व एल्डरमैन राहुल अग्रवाल की अगुवाई में नपा सभाकक्ष में आयोजित किया गया. पीआरए ग्रुप के द्वारा प्रति वर्ष जिला स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने दिव्यांग सेवा को परोपकार का सबसे बड़ा मार्ग बताते हुए इसे मानवीय मूल्यों के कर्त्तव्यों का निर्वहन करार दिया। साथ ही पुलिस से हर संभव मदद की बात कही और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए दिव्यांगजनों का उत्साह बढ़ाया। जिला पंचायत सीईओ ने सरकार की दिव्यांगजनों को लेकर चल रही योजनाओं से अवगत कराते हुए उसका लाभ लेने की अपील की, कार्यक्रम के संयोजक व पीआरए ग्रुप के राहुल अग्रवाल ने बताया कि जो दिव्यांग साथी पढ़े-लिखे हैं और आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं, ऐसे युवाओं को वे रोजगार प्रदान कराने की दिशा में पहल कर रहे हैं। उनके स्कूल व आने वाले मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ व्यवसायिक फर्मों में प्लेसमेंट के माध्यम से दिव्यांगजनों की नियुक्ति करने की मुहिम की शुरूआत की है।