Shraddha murder case : अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या कर उसके 35 टुकड़े करने वाले आरोपी आफताब अमीन पूनावाला तिहाड़ जेल में बंद है। आरोपी ने जेल प्रशासन से अनुरोध किया है कि उसे पढ़ने के लिए अंग्रेजी उपन्यास और साहित्य की किताबें उपलब्ध कराई जाए।
इन्हें भी पढ़े : Shraddha Murder Case : कातिल आफताब ने चाइनीज हथियार से किए थे श्रद्धा के 35 टुकड़े, नार्को टेस्ट में हुए कई बड़े खुलासे..
रिपोर्टों के मुताबिक, तिहाड़ प्रशासन ने उनके अनुरोध पर अनुमति दे दी है और उन्हें पॉल थेरॉक्स की लिखी किताब ‘द ग्रेट रेलवे बाजार’ (The Great Railway Bazaar) पढ़ने को दे दिया गया है।
यात्रा वृतांत है ‘द ग्रेट रेलवे बाजार’
आफताब की ओर से किए गए अनुरोध के जवाब में जेल अथॉरिटी ने उसे अंग्रेजी उपन्यास पढ़ने को देने का फैसला किया। द ग्रेट रेलवे बाजार उपन्यासकार पॉल थेरॉक्स का एक यात्रा वृतांत है, जो 1975 में प्रकाशित हुई थी।
जानकारी मिली है की श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला जेल में किताब पढ़ने के साथ ही शतरंज खेलकर अपना समय गुजार रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि जब फोरेंसिक टीम तिहाड़ पहुंची थी उस समय आरोपी आफताब शतरंज खेल रहा था.
Shraddha murder case: प्रेमिका श्रद्धा के 35 टुकड़े कर जंगल में फेंका
आफताब पूनावाला पर अपनी प्रेमिका श्रद्धा वाकर की हत्या करने और शव को 35 टुकड़ों में काट कर जंगल में फेंकने का आरोप है। शव को टुकड़ों में ठिकाने लगाने से पहले आफताब ने टुकड़ों को फ्रिज में रखा था। जिसे बाद में धीरे-धीरे दिल्ली के महरौली के एक जंगल में ठिकाने लगा दिया था।
फिलहाल, आफताब का नार्को टेस्ट कराए जाने के बाद उसे फिर से तिहाड़ जेल में रखा गया है। दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने उस हथियार को बरामद कर लिया है जिससे आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़े किए थे।