BHANUPRATAPPUR BYPOLL BREAKING : भानुप्रतापपुर उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 64.86 प्रतिशत वोटिंग हुआ है, इसके साथ ही आज का मतदान भी खत्म हो गया है। मतदान केंद्रों में नए लोगों का अंदर प्रवेश बंद कर दिया गया है, जो लोग लाइन में लगे हैं अब वे ही वोट डाल पाएंगे।
इन्हें भी पढ़े : BHANUPRATAPPUR BYPOLL UPDATE : भानुप्रतापपुर उपचुनाव में वोटिंग जारी, 1 बजे तक 50.83 प्रतिशत हुआ मतदान..
भानुप्रतापपुर उपचुनाव में 256 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 1100 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 256 में से 82 मतदान केंद्र संवेदनशील के दायरे में है, जबकि 17 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील के अंतर्गत आते हैं। इसे देखते हुए पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है।
दोपहर 3 बजे तक 64.86 प्रतिशत वोटिंग
भानुप्रतापपुर सीट पर उपचुनाव हो रहा है। उपचुनाव में आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। शुरुआती दो घंटे में 9.89 फीसदी मतदान हुआ। पिछले महीने कांग्रेस विधायक और विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी के निधन बाद चुनाव जरूरी हो गए थे। दोपहर 3 बजे तक 64.86 प्रतिशत मतदान हुई है, जिसमें पुरुष 62.86 प्रतिशत, महिला 66.75 प्रतिशत है।
इनमें 95 हजार 266 पुरूष मतदाता, एक लाख 555 महिला मतदाता और एक तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। भानुप्रतापपुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी ने उपचुनाव में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के जितने मतदाता हैं उनका रुझान कांग्रेस के पक्ष में है। मशीन में खराबी के चलते जेपरा, लखनपुरी और जाड़ेकुर्से में आधे घन्टे देरी से मतदान शुरू हुआ है।