दुर्ग : CG Big Accident : राजधानी से जबलपुर के लिए निकली कांकेर ट्रैवल्स की बस रविवार रात को लगभग पौने 9 बजे अचानक अनियंत्रित हो गई। उसने 70 मीटर तक कार समेत 5 अन्य वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है की यह हादसा मोहन नगर थाना अंतर्गत सिंधी कॉलोनी के पास हुई है। इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की सुचना नहीं मिली है। पुलिस ने ड्राइवर सादिक नूरी से पूछताछ की है।
इन्हें भी पढ़े : CG Big Accident : अज्ञात वाहन की टक्कर से आरक्षक दंपती की दर्दनाक मौत, शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा
ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उसके आंखों के सामने अचानक अंधेरा छा गया। इससे बस अनियंत्रित हो गई। इससे सामने चल रही कार समेत 5 गाड़ियों को चपेट में आ गईं। बस के सामने पहिए के नीचे फंसे वाहनों को ड्राइवर घसीटते हुए मोहन नगर थाने के सामने तक ले गया। घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। यात्रियों ने पुलिस से इस पूरे मामले की शिकायत की। इसके बाद बस ड्राइवर ने अपने मालिक को खबर दी। दूसरी बस के इंतजाम किए गए और यात्रियों को जबलपुर के लिए रवाना किया गया। पुलिस ने बस को जब्त कर, मामला दर्ज कर ली है।
जानकारी के अनुसार बस की चपेट में आने वाले सभी वाहन होटल के सामने खड़े थे। इस वजह से किसी को चोट नहीं लगी है। ड्राइवर की आंखों के सामने अंधेरा होने की वजह से वह लहराते हुए चला रहा था। जिसके कारण एक के बाद एक करके पांच वाहन बस की चपेट में आ गई। पुलिस के मुताबिक बस ड्राइवर का मेडिकल भी करवाया जाएगा। पुलिस इस मामले को लेकर आरटीओ को भी खबर देगी। साथ ही संचालक को नोटिस कर जवाब मांगने की तैयारी की जा रही है।