CG BIG BREAKING : रायपुर : भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम (Brahmanand Netam) को झारखंड पुलिस ने हिरासत में लिया था।
इन्हें भी पढ़े : BHANUPRATAPPUR BYPOLL BREAKING : भानुप्रतापपुर उपचुनाव में 3 बजे तक 64.86 प्रतिशत हुआ मतदान…
समर्थकों नें की जमकर नारेबाजी
भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को झारखंड पुलिस ने हिरासत में लेकर छोड़ा दिया है. पॉक्सो एक्ट के तहत नेताम को पकड़ा गया है. इसके विरोध में उनके समर्थक धरने पर बैठ गए और झारखंड पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक
झारखंड पुलिस ने कांकेर पहुंचकर ब्रह्मानंद को थाने में पेश होने के लिए नोटिस दिया था. लेकिन इस पर बीजेपी का कहना था कि ब्रम्हानंद को कोई नोटिस नहीं मिला है. नेताम ने इस मामले में हाईकोर्ट में अर्जी भी लगाई थी. बहरहाल झारखंड हाईकोर्ट ने ब्रम्हानंद की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. मतदान के तुरंत बाद झारखंड पुलिस ने ब्रह्मानंद को हिरासत में ले लिया. इसके बाद भाजपा के समर्थकों ने जमकर विरोध किया और रोड जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. वही हाई कोर्ट के बाद की कॉपी के बाद उन्हें जाने दिया गया.