ACCIDENTALLY NEWS : दुर्ग। शहर में स्थित समृद्धि मार्केट में एक व्यक्ति आज फ्लेक्स लगाते हुए हाई एक्सटेंशन तार के चपेट में आया गया, जिसकी वजह से उसी वक्त व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक परसराम धनकर उम्र 50 वर्ष बांबे अटल आवास उरला निवासी बताया जा रहा है.
राजीव तिवारी चौकी प्रभारी पदमनाभपुर-
इसे भी पढ़े- CG NEWS : सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन विक्रेताओं ने की धरना प्रदर्शन की शुरुआत
आज दोपहर करीबन 2:30 से 3:00 बजे परसराम धनकर समृद्धि मार्केट के सामने फ्लेक्स लगा रहा था फ्लेक्स लगाने के दौरान वहां से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली की तार से करंट लगने से वह जमीन में गिर गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई है. मारुति एडवर्टाइजमेंट होल्डिंग कंपनी से होल्डिंग लगाने का पेटी ठेका ठेकेदार हेमराज पटेल ने सुपेला दक्षिण गंगोत्री के द्वारा लिया गया था. लगातार इस तरह की घटना घटित होती है लेकिन उसके बाद भी शासन-प्रशासन अनजान है. जानकारी के मुताबिक फोल्डिंग की हाइट तकरीबन 30 फीट थी, जिस पर परसराम चढ़कर फोल्डिंग लगा रहा था, उसी दौरान करंट की चपेट में आने से उसकी ऑन द स्पॉट मौत हो गई. ऐसी घटना से बचने के लिए नगर निगम से लेकर प्राइवेट ठेकेदार और एडवर्टाइजमेंट लगाने वाले व्यक्ति को सुरक्षा के इंतजाम रखनी चाहिए.
तब कही जाकर ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है.