रायपुर : Big News : कोयला घोटाले और मनी लांड्रिंग के पांचो आरोपियों की रिमांड अवधि आज खत्म हो जाएगी। अब ED इन सभी को फिर से रिमांड पर लेने की तैयारी में है। इसके लिये रायपुर के कोर्ट परिसर में हलचल बढ़ गई है। यहां सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।
इस मामले में आरोपी IAS अफसर समीर विश्नोई और कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल लक्ष्मीकांत तिवारी और सूर्यकांत तिवारी ED ने गिरफ्तार किया है।अब तक हुई पूछताछ में सहयोग न करने की खबरों के बीच ईडी सभी को फिर से रिमांड पर लेने की तैयारी में है।
इन्हें भी पढ़े : CM Baghel On ED – IT : केंद्रीय एजेंसियों पर मुख्यमंत्री बघेल ने बोला हमला, बैक टू बैक 6 ट्वीट कर कहीं ये बात
समीर विश्नोई और तीन अन्य आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके लिए कोर्ट परिसर में सुरक्षा तैयारियां तेज कर दी गई है। सुनवाई पांचवीं मंजिल पर स्थित विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में होना है। और सुरक्षा जवान भूतल से लेकर ऊपर तक तैनात किए गए हैं। पिछले अनुभव को देखते हुए मीडिया को पांचवी मंजिल पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।