CG NEWS : सारंगढ़। जिला के बरमकेला क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित की गई। बीएमओ अवधेश पाणिग्रही के द्वारा लोकप्रिय विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े एवं एसडीएम मोनिका वर्मा के समक्ष अस्पताल की आय व्यय कार्यप्रणाली एवं व्यवस्थाओं से अवगत कराया। साथ ही कर्मचारियों के मानदेय की वृद्धि में के बारे में बताएं।
मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय बाद जीवनदीप समिति की बैठक की विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े के एवं जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में एजेंडा प्रस्तुत किया गया, जिसमें सभी के सर्वसम्मति से अस्पताल की व्यवस्था गतिविधियां कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने का निर्णय लिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बेहतर कार्य से कार्यकलाप पुरस्कृत भी हुए हैं।
आने वाले वर्ष में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रथम पुरस्कार पाने का लक्ष्य निर्धारित कर अस्पताल उचित व्यवस्था दिखाना होगा। विधायक एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा कर्मचारियों का मानदेय 1000 हजार रुपए बढ़ाने का निर्णय लिया गया। विधायक एवं एसडीएम के द्वारा सभी वार्डों का निरीक्षण किया गया और सभी वार्डों में स्वच्छता देखकर प्रशंसा किया।
विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े-
बता दें कि इससे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस तरह की व्यवस्था नहीं थी बीएमओ अवधेश पाणिग्रही के आने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। बरमकेला क्षेत्र की लोगों के द्वारा पहले इस केंद्र में आने से कतराते थे लेकिन अब स्वास्थ्य केंद्र की सुंदरता एवं स्वच्छता को देखते हुए इलाज कराने आ रहे हैं।