CG NEWS : दुर्ग। सड़क दुर्घटना एवं खराब ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक डीएसपी ने प्राइवेट बस संचालकों के साथ मीटिंग की. इस दौरान कई प्रमुख विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें रोजमर्रा की गाड़ियों की पार्किंग, स्टॉपेज, प्रतिबंधित हॉर्न प्रेशर और बस ड्राइवर की मेडिकल जांच जैसे मुद्दे शामिल रहे हैं. मीटिंग में कई विषयों पर आपसी समन्वय पर सहमति बनी. जिस पर बस संचालकों ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय पर इसका अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा.
बीते दिनों दुर्ग जिले में हुए 2 हादसे जिसमें एक हादसे में एक नाबालिक लड़की की जान तक चली गई, और इसी तरह आए दिन हो रहे हादसों और खराब ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर आज ट्रैफिक डीएसपी ने प्राइवेट बस संचालकों के साथ बैठक की. दुर्ग जिले में आए दिन हजारों की तादाद पर लोग बसों से आना-जाना करते हैं, और यह एक बहुत बड़ा व्यवसाय भी है जिससे सैकड़ों लोगों की रोजी रोटी भी जुड़ी हुई है. दुर्ग बस स्टैंड में रोजाना लोगों की और गाड़ियों का रश लगा रहता है, बसों के स्टॉपेज और पार्किंग को लेकर बस संचालकों के साथ आम लोगों को भी काफी दिक्कतें आ रही थी, जिसके निराकरण को लेकर आज ट्रैफिक डीएसपी ने बस संचालकों के साथ मुलाकात की और कुछ प्रमुख मुद्दे पर आपसी समन्वय से फैसला किया गया. जिस पर मुख्य रूप से बस स्टैंड पर बसों की पार्किंग पर सुबह 7:00 बजे से रात 8:00 बजे तक रोक लगा दी गई है, बस ड्राइवरों के लिए वर्दी पर फैसला हुआ, साथ ही उनके फिटनेस चेकअप को लेकर भी बस संचालकों में रजामंदी हुई. जिसे लेकर ट्रैफिक डीएसपी ने विश्वास जताया है कि इससे आने वाले दिनों में ना सिर्फ हादसे रुकेंगे बल्कि सुचारू रूप से ट्रैफिक व्यवस्था भी बरकरार रहेगी.