CRIME NEWS : महासमुंद। साइबर सेल के नए प्रभारी के आते नशीली दवाओं पर लगातार हो रही है कार्यवाही। बसना-थाना क्षेत्र के भंवरपुर चौंकी के एक मेडिकल स्टोर से भारी पैमाने पर प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन इंस्टाक्लो इंजेक्शन, ट्राइकेयर इंजेक्शन, ट्रामाडोल इंजेक्शन के साथ नशीली टेबलेट अल्फाजोलम, डोमाडाल टेबलेट भी साइबर सेल की टीम ने बरामद कर नशे का कारोबार कर रहे आरोपी मेडिकल स्टोर के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि महासमुंद जिले में इन दिनों नशीली इंजेक्शन और नशीली दवाओं का कारोबार बढ़ता जा रहा है, जिस पर लगाम लगाने के लिए महासमुंद जिला पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी परिपेक्ष में महासमुंद साइबर सेल की टीम ने बसना थाना पुलिस के भंवरपुर चौकी इलाके के एक मेडिकल स्टोर में छापा मारकर 1604 प्रतिबंधित इंजेक्शन और 967 प्रतिबंधित टेबलेट बरामद किया है. मेडिकल स्टोर के संचालक राजेश साहू पिता विशंभर साहू सलखन निवासी भंवरपुर को गिरफ्तार कर लिया। बरामद नशीली इंजेक्शन और टेबलेट की कीमत लाखों में बताई जा रही है गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।